आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अक्टूबर 2023 : खादी उत्साह सप्ताह में शनिवार को नासरीगंज नगर के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में खादी ग्रामोद्योग की तरफ से छात्रों की जागरूक किया गया । छात्रों को बताया गया कि गांधी जी के आह्वान पर देश को आजाद कराने के लिए खादी आंदोलन की शुरुआत हुई स्थानीय संस्था कंबल बुनकर संस्थान की ओर से चल रहे सूत कटाई एवं वस्त्र बुनाई की जानकारी छात्रों को दी गई लोकल फोर भोकल के तहत आत्मनिर्भर भारत के तहत विस्तृत किया जा सके । खादी को वस्त्र खरीदने से न सिर्फ दो लोगों को रोजगार का इंतजाम होता है बल्कि अपने देश की आर्थिक स्थिति भी बदलती है खादी खरीदने, खादी वस्त्र का उपयोग करने एवं गांधी जी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई साथ ही चरखे पर सूत कटाई का संस्थान के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। छात्रों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से संस्था के अध्यक्ष श्री आनंदपाल के द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर ,प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गणों को खादी के अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया इससे विद्यालय के डायरेक्टर सुभाष कुमार कुशवाहा सभी को साधुवाद एवं बधाई दी और गांधी जी के खादी वस्त्र को खरीदने एवं सभी लोगों को जानकारी भी दिया।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिवंश उपाध्याय ,सीनियर शिक्षक तेज नारायण सिंह, प्रमोद कुमार पांडे ,आरजू बेग , मिराज, श्वेता कुमारी, काजल कुमारी ,गुलाबशाह परवीन, जासमीन, तमन्ना मिस सभी लोगों ने उपस्थित थे और गांधी जी पर लेख भी बच्चों के द्वारा लिखवाया गया उसमें प्रथम स्थान सावनी कुमारी वर्ग 8 द्वितीय स्थान खुशबू कुमारी वर्ग 8 तृतीय स्थान आदित्य शर्मा वर्ग 8 को मोमेंटो एवं मेडल द्वारा सम्मानित भी किया गया ।20 बच्चों को खादी ग्रामोद्योग के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया इसलिए संस्था के डायरेक्टर सुभाष कुमार ने सभी लोगों को बधाई दिए इस संस्था के पटना के प्रतिनिधि राजीव रंजन कुमार, श्री काशीनाथ पाल, मोहम्मद नईमुद्दीन इदरीसी, ब्रह्मदेव राम, पार्षद प्रतिनिधि राम जी चौधरी ,वार्ड पार्षद जय नंदन प्रसाद, मुन्ना पाल ,कृष्णा पासवान, कृष्ण कुमार, रिंकू कुमार रजक ,अंकित पाल ,कारनिक पाल ,रितेश पाल सभी लोगों के द्वारा विद्यालय परिवार एवं संस्था को बधाई एवं शुभकामना दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network