कालेजकर्मियों का संगठन एकजुट होकर संघर्ष की ठानी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 फरवरी 2024 : पटना ।  बिहार राज्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी  समन्वय समिति की चार सूत्री मांग  यथा  शिक्षा विभाग के पत्रांक 4252 दिनांक – 21-11-2023,  पत्रांक 4340 दिनांक 28-11-2023 , पत्रांक 4341 दिनांक 28-11-2023 पत्रांक 4342 दिनांक 28-11-2023 पत्रांक 4724 दिनांक 20-12-2023 सहित महासचिव, एआईफुक्टो आदि के वेतन पर रोक संबंधी उच्च शिक्षा निदेशक द्बारा 4-12-2023 को हस्ताक्षरित आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, वित्त अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय, इण्टर कालेज एवं माध्यमिक विद्यालय को पूर्ववत मान्यता बहाल रखते हुए बकाए अनुदान का एकमुश्त भुगतान व अनुदान प्रक्रिया में बदलाव कर  नियमित वेतनमान दिये जाने, वेतन निर्धारण कोषांग द्बारा वेतन पर्ची निर्गत नहीं होने पर शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती किये जाने के आदेश को अविलंब वापस लिए जाने तथा पूर्व में की गई कटौती की राशि वापस करने का आदेश विश्वविद्यालयों को दिये जाने , विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा घोषित चाईल्ड केयर लीव, एम. फिल. और पी. एचडी. इन्क्रीमेंट की सुविधा लागू करते हुए वर्षों से लंबित तमाम बकाए और प्रोन्नति को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने और समय से वेतन व पेंशन के भुगतान की दिशा में कारगर कदम उठाए जाने को लेकर विधानसभा के समक्ष 20 फरवरी को आहूत धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु समन्वय समिति के संयोजक डा संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज आर ब्लॉक में बैठक संपन्न हुईं।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

बैठक को संबोधित करते  हुए विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह ने कहा कि समन्वय समिति की जायज़ मांगों के प्रति राज्य सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए, साथ ही साथ गैर अनुदानित शिक्षण संस्थानों के शिक्षाकर्मियों के बेहतरी के लिए कदम उठाया जाये। आज की बैठक में फुटाब के महासचिव सह विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद डा संजीव कुमार सिंह, एआईफुक्टो के राष्ट्रीय महासचिव डा अरुण कुमार, बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के राघवेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के प्रो राजीव रंजन , संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रो रामविनेश्वर सिंह, बिहार प्रदेश इण्टरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के गणेश प्रसाद सिंह, इण्टरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के जय नारायण सिंह मधु, माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के राजकिशोर प्रसाद साधु, प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शंभु कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।

बैठक में एक स्वर से माध्यमिक से विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से अपील किया गया कि बिहार राज्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले एकजुट होकर हजारों की संख्या में 20 फरवरी को पटना पहुंचे और धरना-प्रदर्शन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network