रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 नवम्बर 2021 : ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी  ने इस्तीफा दे दिया है। जैक के बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ  होंगे। इसकी जानकारी जैक डोर्सी ने खुद ही ट्वीटर कर के दी है। काफी समय से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफा दिया है।इसकी जानकारी जैक डोर्सी ने खुद ही ट्वीटर कर के दी है

काफी समय से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफा दिया है।
नई दिल्ली,29 नवम्बर।  ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी  ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी। उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग  ट्विटर के नए सीईओ  होंगे। जैक डोर्सी ने अपने ट्वीट में लिखा- पता नहीं किसी को इस का पता है या नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है।

अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक चिट्ठी भी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने कंपनी के सह-संस्थापक से लेकर सीईओ, अध्यक्ष, अंतरिम सीईओ जैसी तमाम भूमिकाएं निभाईं। अब उन्होंने 16 साल कंपनी को देने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बाद कंपनी के सीटीओ पराग अग्रवाल ट्विटर के अगले सीईओ होंगे।

पराग अग्रवाल ने कहा धन्यवादजैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जैक और हमारी पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा कि वह भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने सभी के साथ और उन पर भरोसा करने के लिए सबको धन्यवाद कहा।पराग अग्रवाल ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. अब वे सीईओ का पद संभालने जा रहे हैं. पराग कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी की है.

अग्रवाल ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था. तब से वे ट्विटर में ही काम कर रहे हैं. वर्ष 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया था. जब उन्होंने कंपनी जॉइन की थी, तब कर्मियों की संख्या 1000 से भी कम थी. ट्विटर ज्वाइन करने से पहले पराग ने माइक्रोसॉफ्ट और याहू में भी अपनी सेवा दी है.

क्यों देना पड़ा जैक डोर्सी को इस्तीफा?

जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं। स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है। ऐसे में कुछ बड़े निवेशकों ने जैक डोर्सी के एक साथ दो कंपनी के सीईओ होने पर सवाल उठाए थे। सवाल किए जा रहे थे कि क्या वह प्रभावी रूप से दोनों कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं? इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया। जैक ने ही की थी ट्विटर की स्थापनाजैक डोर्सी ने ही ट्विटर की भी स्थापना की थी। 15 पहले मार्च 2006 में उन्होंने ट्विटर की स्थापना की थी और फिर 2008 तक कंपनी के सीईओ भी रहे। 2008 में उन्होंने इस भूमिका से हटा दिया गया और डिक कोस्टोलो ट्विटर के सीईओ बने। हालांकि, 2015 में जब डिक कोस्टोलो ने पद छोड़ा तो वह दोबारा ट्विटर के सीईओ बनकर कंपनी में लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network