
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है ।उनके अनुसार पुअनी शंभू कुमार 2 को थाना अध्यक्ष संझौली थाना से चेनारी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है । वहीं पुअनि सुधीर कुमार को नासरीगंज का थाना अध्यक्ष, पुअनि सुंदेश्वर कुमार दास को करगहर का थानाध्यक्ष, पुअनि प्रिया कुमारी को सूरजपुरा का थानाध्यक्ष, पुअनि गुड़िया कुमारी को भानस ओपी अध्यक्ष,पुअनि उस मुकेश कुमार को संझौली थाना अध्यक्ष,पुअनि मितेश कुमार को कछवां थाना अध्यक्ष, पुअनि चंद्रशेखर शर्मा को अकोढ़ी गोला थाना अध्यक्ष, जितेंद्र यादव को नोहटा थाना अध्यक्ष तथा पुअनि खुशी राज को डालमियानगर ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है।
