आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मार्च 2022 : एकमा । थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर होली की खुशी गम में बदली पसरी मातमी सन्नाटा । बताते चलें कि थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर होली की खुशी गम में बदल गई जहां थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव के टोला बलुआ निवासी भगवान साह का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ अंगद अपनी बाइक से अपने बहन के घर माझी थाना क्षेत्र के नटवर परशुरामपुर गांव से लौटने के दौरान मांझी बरौली पथ पर गंज गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मारकर फरार हो गई जहां बाइक सवार घायल युवक सड़क पर गिरकर तड़प रहा था ।जहां स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराई जहां डाँ अहमद अली ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस संबंध में समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मृत युवक कि शादी दो वर्ष पुर्व पूजा कुमारी से हुए थी । उससे एक 6 माह कि एक पुत्री भी है ।वह अपने घर का एकलौता कमाऊ पुत्र था जिसके जाने से परिजनों पर अचानक पहाड टुट कर गिर पडी । वही दुसरी तरफ पंचुवा गांव में अपने मामा के घर आया एक 12 वर्षीय युवक का तालाब में डूबने से मौत हो गई । इस संबंध में नव निर्वाचित मुखिया उर्मिला देवी के पति शिव शंकर महतो ने बताया कि मृत युवक अपने मामा तारकेश्वर पाण्डे के घर अपने मां के साथ आया हुआ था। जहां शनिवार के दिन होली खेलकर अपने मित्रों के साथ गांव के एक तालाब में स्नान करने गया था ।जहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई ।मृत युवक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी अशोक सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है ।जहां थाना अध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया । शव घर पहुंचते ही परिजन रोने एवं बिलखने लगे गांव में होली के दिन खुशी का महौल गम मे बदल गई । गांव मे पसरी मातमी सन्नाटा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network