आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2022 : गाड़ी संख्या 18104 (जलियांवाला बाग एक्सप्रेस) के प्लेटफार्म संख्या 3 पर आगमन व प्रस्थान के उपरांत एक व्यक्ति को पिट्ठू बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में देखे जाने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम के उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ अन्य स्टाफ द्वारा उसको रोक कर चेक करने पर उसके द्वारा लिए गए काले रंग के पिट्ठू बैग को उससे खोलवाकर चेक करने पर उसमे अंग्रेजी शराब पंजाब प्रदेश निर्मित रॉयल स्टैग 750ml × 04 अदद तथा एरिष्टोक्रेट व्हिस्की 180ml × 02 अदद बरामद पाया गया।

पकड़े गए उक्त ब्यक्ति ने अपना नाम व पता रवि कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी-जयपुर,थाना-मुफ्फसिल सासाराम,जिला-रोहतास,बिहार बताया। साथ ही बताया कि यह वाराणसी से आंनद विहार तक ट्रैन नंबर (22407/22408) गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रैन में कोच अटेंडेंट का काम करता है एवम अंग्रेजी शराब दिल्ली से खरीद कर ले आता है तथा बिहार में इसकी बिक्री कर देता है। उक्त ब्यक्ति के कब्जे से बरामद अंग्रेजी शराब को मौके पर ही समक्ष गवाहान जप्त कर उसे भी गिरफ्तार कर जीआरपी सासाराम को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत द्वारा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ को लगातार सतर्कता बरतने व अपराधियों पर नजर रखने व उनको पकड़ने हेतु निर्देश दिया जा रहा है तथा स्वंय भी रेलवे परिक्षेत्र में गश्त व भ्रमण कर रहे हैं जिसके कारण असामाजिक तत्त्व अपने मकसद में कामयाब नही हो पाते है। उक्त चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक आर के राय, बंशीलाल,सोनू कुमार गुप्ता व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network