लूट एवं चोरी के 9 वाहन बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2021 : छपरा सदर: जिले के अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के दिशा निर्देश में विगत महा वाहन लूट , सीएसपी लूट एवं वाहन चोरी के अंतरजिला गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी की गई । जिनके निशानदेही पर लूट एवं चोरी के 9 वाहन तथा ₹3300 एवं मोबाइल बरामद किया गया ।इस अभियान के तहत रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा निवासी रवि कुमार जखुआ निवासी अनु मांझी , टेकनीवास निवासी चंदन यादव एवं सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी जन्मेजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन चारों के गिरफ्तारी के साथ ही रिविलगंज थाना , मुफस्सिल थाना , कोपा थाना , दाउदपुर थाना एवं जलालपुर थाना के विभिन्न कांडों का उद्भेदन हो गया।


सारण पुलिस ने सीएसपी लुट एवं मोटरसाइकिल लूट कांड के एक दर्जन कांडों में फरार चल रहे अंतर जिला गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त गिरफ्तारी बीते दिन दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर की गई है.।छपरा नगर थाने में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी एवं लूट के 09 बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सिवान जिला के चैनपुर थाना अंतर्गत माधवपुर गांव निवासी जनमजय राय, रिविलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी रवि राय जखुआ गांव निवासी अनु मांझी, टेकनिवास गांव निवासी चंदन यादव शामिल है. जिनके खिलाफ सीएसपी लूट एवं बाइक लूट के एक दर्जन कांड रिविलगंज थाना, मुफस्सिल थाना, कोपा थाना,दाउदपुर थाना एवं जलालपुर थाना में दर्ज है. जिनके पास से लूटे गए कुल 9 बाइक बरामद किए गए हैं. वहीं बीते दिन लूटी गई एक मोबाइल एवं एक बाइक के साथ कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव निवासी दो कुख्यात अभिषेक मांझी उर्फ अविनाश राज एवं कोपा थाना क्षेत्र के मंझलिया गांव निवासी आनंद कुमार उर्फ भोला दोनों को कोपा थानाध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार दोनों के पास से उनके द्वारा लूटी गई एक मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की गई थी. उनसे गहन पूछताछ के बाद उनके गिरोह के चार सदस्यों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सरण एसपी ने बताया कि सभी अपराधी जिले में लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद उनके पीछे पुलिस लगी हुई थी. छापेमारी टीम में रिविलगंज थानाध्यक्ष राम रामसेवक रावत के साथ दाउदपुर एवं कोपा थानाध्यक्ष भी शामिल रहे. एसपी ने बताया कि जिले में लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों की एक विशेष टीम बनाई गई है जो कि जिले में क्राइम पर नजर रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network