आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 फरवरी 2023 : छपरा। दो युवकों की हत्या के बीच कायम तनाव को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सारण जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बुधवार को छपरा जिले के माझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव पहुंचे वहां उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा तीसरे युवक के परिजनों से भी मुलाकात की इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी दूध का दूध और पानी का पानी होगा पीड़ित परिवार के साथ बिहार सरकार है मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं इस मामले का राजनीतिकरण करना चाहते हैं पर हर अन्याय का विरोध होगा उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक तथा तनावपूर्ण चीजों को आगे करके समाज को तोड़ना चाहते हैं जबकि बिहार में न्याय के साथ विकास की बात हो रही है।

https://youtu.be/7yLyjMKApzY

माझी के मुबारकपुर पहुंचे सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह कहा न्याय के साथ पूरे मामले का होगा पटाक्षेप अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे दोषियों को सजा नहीं पीड़ित परिवार के साथ बिहार सरकार हर संभव सहायता की जाएगी। जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते इस पूरे मामले पर वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे तथा मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में सामाजिक न्याय की एक बड़ी लकीर खींच रहे हैं जो कुछ लोगों को पच नहीं पा रहा है वे जात पात की राजनीति कर समाज को बांटना चाहते हैं जबकि हम लोग समाज को जोड़ना चाहते हैं अपराधियों की कोई जात नहीं होती अपराधी अपराधी होता है और उसकी असली जगह सलाखों के पीछे होता है जिन लोगों ने युवकों की निर्मम हत्या की है उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलेगी साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज के एकजुटता से ही प्रदेश और देश का विकास संभव है इसलिए किसी भी तरह की भ्रामक चीजों को सामने रखकर समाज में तनाव पैदा मत कीजिए।

मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया की घटना के बाद से ही मंत्री सुमित कुमार सिंह लगातार छपरा जिला के वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में थे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे पटना में इलाज रत युवकों को देखने भी मंत्री सुमित कुमार सिंह पहुंचे थे। उन्होंने कायम गतिरोध को दूर करने के लिए कई बार लोगों से अपील भी की कि अपराधियों को जात में मत बाकी है अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की बात को आज भी उन्होंने दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network