आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 फरवरी 2023 : सासाराम। जिला मुख्यालय के समहरणालय स्थित डॉ. अम्बेडकर के प्रतिमा के पास लवारिस लाश मिलने से भड़के लोगो ने सेमवार दोपहर को पुरानी जीटी रोड जाम कर दिया। भीम आर्मी के सदस्यों ने डॉ. अम्बेडकर का अपमान बता धरना पर बैठ गये। धरना प्रदर्शन के कारण पुराने जीटी रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, अमित पासवान ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर मल्यार्पण करने के लिए हमलेग पहुंचे तो उनके प्रतिमा के पास दो दिनो से एक शव पड़ा हुआ था। शव को देखते ही भीम आर्मी के सदस्य उग्र हो गये। बिना मल्यार्पण किये ही सड़क जाम कर कल्कट्रेट गेट के मुख्य दरवाजे पर प्रदर्शन शुरू कर दी।

प्रदर्शन के सूचना पर पहुंचें डीसीएलआर मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय, कार्यापालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार िंसन्हा आक्रेशित लेगो को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेंकिन, लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। भीम आर्मी के सदस्य काफी उग्र थे, और अधिकारीयों को वहां से जाने के भी बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के पास शव पड़ा रहना उनका अपमान हे। भीम आर्मी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगा। भीम आर्मी के सदस्यों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। सड़क जाम कर रहे सदस्यों का कहना था कि इसी रूट से डीएम, एसपी तमाम अधिकारी अपने कार्यालय गये, लेकिन शव को नहीं देख पाये यह दुखद बात हे। उन्होने कहा कि शव सामने पड़ा हुआ था। काफी देर के बाद पहुंचे नगर आयुक्त सत्य प्रकाश शर्मा ने आक्रोशित लोगो से कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी, और जांच में जो लोग दोषी पाये जाएगे उन लोगो पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उग्र लेगो को समझा -बुझाकर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। सड़क जाम के कारण तीन घंटे तक आवागम पूरी तरह बाधित रहा, वहीं स्कूली बच्चे भी बसों में काफी परेशान दिखे। यहां तक की एम्बुलेंस को भी मरीज लेकर जाम का समना करना पड़ा। डीएसपी संतोष कुमार राय, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सड़क जाम हटाने के बाद ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network