रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 अगस्त 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शहर के एक आभूषण व्यवसायी के विरुद्ध चेक बाउंस की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है । प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद डॉ खुर्शीद आलम ने बताया कि गोटपा निवासी राम जी सिंह ने बिक्रमगंज वार्ड संख्या 3 के निवासी व आभूषण व्यवसायी अयोध्या प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उक्त व्यवसायी के साथ उनकी मित्रता थी । वह 15 नवम्बर 2019 को 10 लाख रुपये कर्ज स्टाम्प पेपर पर लिख कर लिया । इसके बाद पुनः 27 नवम्बर 2020 को 10 लाख रुपये लिया । बार बार मांगने के बाद भी पैसा देने पर आनाकानी करने लगा । आभूषण व्यवसायी ने 30 जून 2021 को पंजाब नेशनल बैंक बिक्रमगंज का 20 लाख रुपये का चेक दिया और कहा कि एक माह के बाद खाते से निकाल लीजिएगा । जब सूचक राम जी सिंह 30 जुलाई को बैंक गए तो पता चला कि उक्त खाते में इतना रुपया नहीं है, जिसके कारण बैंक ने चेक बाउंस कर दिया । इसके बाद वकालतन नोटिश के बाद भी आभूषण व्यवसायी ने रुपये नहीं लौटाया और वह रुपये हड़पना चाहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network