अब तक 4 शव निकल गए 50 से अधिक लोग का चल रहा है इलाज

स्थानीय लोग एवं पुलिस प्रशासन की टीम बोगियो से घायल लोगों को निकालने में लगी है पटरी के पास छाया है अंधेरा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अक्टूबर 2023 : बक्सर/ब्रम्हपुर। दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जिले के ब्रम्हपुर ब्लॉक के रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के समीप हुई 7 बोगी हुईं डीरेल अब तक 50 से अधिक लोग हुए घायल चार की मौत की सूचना हुई प्राप्त। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी बक्सर स्टेशन से अपने रफ्तार से आगे बढ़ रही थी गाड़ी जैसे ही रघुनाथपुर पश्चिमी गुमटी के समीप पहुंची गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई । यात्रियों के अनुसार गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ और एसी की चार बोगी सहित तीन बोगिया पटरी से उतर गई ।

Helpline number

PNBE – 9771449971, DNR – 8905697493 , ARA – 8306182542 , COML CNL – 7759070004

चार बोगी की हालत काफी जर्जर है बोगी एक दूसरे पर चढ़ गई है जिसमें काफी लोगो के दबे होने की सूचना है। अब तक 4 शव को निकाला गया है जबकि 50 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर एवं ब्रमहपुर में चल रहा है। वहीं कई लोगों का निजी अस्पताल में भी इलाज चल रहा है । स्थानीय संवाददाता के अनुसार पटरिया बिखर चुकी है बत्ती गुल है इसमें जो भी संसाधन है उसमें बगियां से लोगों को निकाला जा रहा है आसपास के लोगों की मदद भी मिल रही है कई थानों की पुलिस भी पहुंच चुकी है ताकि अधिक से अधिक लोगों को निकाल कर जल्दी उनका उपचार कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network