आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जून 2023 : सासाराम (रोहतास) : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में व्यवहार न्यायालय सासाराम के प्रांगण में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर शपथ ली।

जिला जज ने कहा कि मादक दवाओं का बढ़ता प्रयोग एवं उसकी अवैध तस्करी आज अंतरराष्ट्रीय समस्या का रूप धारण कर चुका है। विशेष रूप से आज की युवा पीढ़ी नशा के तस्करों की बढ़ती धन लिप्सा की आसान शिकार बन रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बढ़ते सामाजिक विघटन पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करने इस जघन्य अपराध एवं इसके कुप्रभावों से आने वाली पीढियों को बचाने के लिए 26 जून को मादक द्रव्यों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित किया है।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज पुनीत कुमार गर्ग, सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार प्रथम, रामजी सिंह यादव, प्रभारी सचिव दीपांशु श्रीवास्तव, सीजेएम शक्ति धर भारती, एसडीजेएम विद्या नंद सागर, उमेश राय, देवेश कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, विपिन लवानिया, सुरभि श्रीवास्तव, तान्वी सिंघल, हिम शिखा मिश्रा, न्यायालय कर्मियो में मनोज पाण्डेय, रमेश सिंह, लालबाबु श्रीवास्तव, लोक अदालत कर्मी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network