प्रशासन का शिकंजा भी निजी कोचिंग संचालकों के सामने हो रहा फेल

निजी शिक्षकों पर सरकार के आदेश और प्रशासन की सख्ती का कोई नही असर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। जिला प्रशासन डाल-डाल तो कोचिंग संचालक पात-पात । मालूम हो कि सरकार के निर्देश और जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अनुमंडल के सभी प्रखंडों में शहर के अधिकांश कोचिंग संस्थान खुले हुए हैं । स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया था । बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है । इसके बावजूद निजी शिक्षकों पर सरकार के आदेश और प्रशासन की सख्ती का कोई असर नही दिखाई दे रहा है । अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बाजार के विभिन्न जगहों पर कई कोचिंग संस्थान गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं । जहां अहले सुबह से ही छात्र- छात्राओं की काफी भीड़ लगी रहती है । सभी प्रखंडों के कुछ बड़े कोचिंग संचालक शासन के इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं । प्रतिबंध के बाद भी वह कोचिंग सेंटर चला रहे हैं । हैरानी की बात तो यह है कि कोचिंग में न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही सैनिटाइजर का इंतजाम हैं । खुद की कमाई के चक्कर में कोचिंग संचालक छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । इसके साथ ही अधिकांश बच्चे बिना मास्क के ही पढ़ाई करने पहुंच रहे हैं और शिक्षक भी लापरवाही की तरह बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ा रहे हैं । जबकि सरकार के आदेश का पालन लोगों से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है । साथ ही मास्क पहनने के लिए भी लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network