जरासंध जयंती मनाई गई

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2022 : सासाराम : सासाराम शहर के रौजा रोड स्थित उच्च विद्यालय चौखंडी पथ के प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जरासंध जयंती मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्रवंशी ने की जयंती समारोह के उदघाटन कर्ता पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत मन्त्रो उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर और महाराज जरासंध के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के भाई बहनों को शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए तभी जाकर चंद्रवंशी समाज को अपना अधिकार प्राप्त होगा। बिना राजनीतिक सहयोग के हमारा सामाजिक उत्थान नहीं हो पाएगा उन्होंने जिले के तमाम चंद्रवंशी परिवार को एकजुट होकर आपसी एकता बनाए रखने की बात कही उन्होंने कहा कि सासाराम में जरासंध जयंती का आयोजन करना काफी हर्ष की बात है और इसके लिए आयोजक और प्रकाश चंद्रवंशी को साधुवाद देते हैं। महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि हम जिस पार्टी से सहयोग मिले उसके साथ जाना चाहिए और पूरी मजबूती के साथ एकजुटता का परिचय देना चाहिए। हमारा समाज एकजुट होगा तभी विकास करेगा समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहे हैं। पंकज कुमार ने कहा हम समाज को एकजुट कर सभी को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे है। पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर सिंह ने जरासंध महाराज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें भी उनकी तरह अपना इतिहास दोहराना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आम जनता पार्टी राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद चंद्रवंशी ने किया है कार्यक्रम को दिनेश चंद्रवंशी संजय चंद्रवंशी पंकज कुमार प्रकाश कुमार बादल उप मेयर प्रत्यासी मंजू देवी रवि चंद्रवंशी ,पंकज चंद्रवंशी,अमरजीत चन्द्रवंशी , भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी आदि ने भी समारोह को संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के युवा प्रदेश अध्यक्ष रहे सरोज चंद्रवंशी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी गयी। मौके पर चंद्रवंशी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे पूरा हाई स्कूल कैंपस लोगों से खचाखच भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network