आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2023 : पटना: बक्सर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी हो गई. इस घटना में केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बचे. यह घटना बक्सर के बनारपुर गांव की है. दरअसल अश्विनी चौबे बक्सर से सांसद हैं. आज अश्विनी चौबे 86 दिनों से ज्यादा से धरने पर बैठे किसानों की समस्या सुनने बक्सर के बनारपुर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ी. उनके काफिले पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से निकाला. लोगों के गुस्से को भांपते हुए अश्विनी चौबे वहां से भाग खड़े हुए.

दरसल बक्सर के चौसा में 86 दिनों से जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने उन पर दो दिन पहले बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया. इसके बाद किसानों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नाराज किसान उग्र हो गए और पुलिस और किसानों के बीच भीषण टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. आज अश्विनी चौबे 86 दिनों से ज्यादा से धरने पर बैठे किसानों की समस्या सुनने बक्सर के बनारपुर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ी. उनके काफिले पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. अश्विनी चौबे जान बचाने के लिए गाड़ी में बैठकर भाग खड़े हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network