रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 नवम्बर 2021 : औरंगाबाद : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी किया है।इस बाबत पुलिस लगातार सघन छापेमारी कर शराब कारोबारियों एवं शराबियों को जेल भेज रही है।इसी बीच सोमवार की देर रात्रि एक बारात में शराब के साथ मस्ती करने जा रहे सात लोगों को मदनपुर पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद,बिनय कुमार टिकरी रोड औरंगाबाद निवासी पप्पू शर्मा,अनुज कुमार,राजू शर्मा,पिंटू शर्मा उर्फ शशिकांत कुमार और देव थाना क्षेत्र के पचौखड़ निवासी शिवपूजन कुमार शामिल हैं।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि,सोमवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के खेसर गांव के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी।तभी एक स्कोर्पियो गाड़ी जिसका नंबर-BR26G/3191 से कुछ लोग देव की तरफ से एक बाराती से लौट रहे थे।पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर जांच की तो उसमें कुछ शराब पिये हुए थे।गाड़ी के अंदर जांच के दौरान गाड़ी में रखे आईबी ब्रांड के 375 एमएल का एक अंग्रेजी शराब की बोतल और तीन प्लास्टिक का गिलास बरामद हुआ।सभी को गिरफ्तार कर मदनपुर थाना लाया गया।जहां पर लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में जांचोपरांत मदनपुर थाना कांड संख्या-369/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते  हुए,धारा-30(a),37(b,c) के तहत मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।इस अभियान में थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आरती कुमारी के साथ सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network