आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2023 : आरा : उदवंंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम रेल खंड पर भुपौली गांव के समीप स्थित रेलव क्रासिंग के समीप शनिवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से जा टकराई। जिसके कारण स्कॉर्पियो 15 फीट दूर खाई में जा गिरी। टक्कर में स्कार्पियो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, उस पर सवार चालक भी घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। स्कॉर्पियो से रमेश यादव नामक एक व्यक्ति का आधार कार्ड मिलने की सूचना है, जो कसाप गांव का निवासी है।

बताया जाता है की स्कॉर्पियो जब मानव रहित क्रासिंग को क्रॉस कर रही थी, तभी वो रेलवे ट्रैक पर फंस गई। जब तक चालक गाड़ी को वहां से निकाल पाता, तब तक सासाराम से आरा की तरफ आ रही इंटरसिटी ट्रेन ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। इसकी सूचना स्थानीय उदवंतनगर थाने को दी गई। मौके पर आरपीएफ और उदवंंतनगर पुलिस पहुंच कर क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया है।

घटना के बाद अचानक ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इसकी सूचना आरा स्टेशन कंट्रोल को दी। बाद में तकरीबन आधा घंटा रुकने के बाद ट्रेन को आरा के लिए रवाना किया गया। घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई। 

वहीं, घटना के संदर्भ में आरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एनके राय ने बताया कि सासाराम से इंटरसिटी ट्रेन आ रही थी, तभी अचानक ट्रैक पर फांसी स्कॉर्पियो से उसके टक्कर होने की सूचना मिली। मौके पर रेल कर्मियों को रवाना किया गया। ट्रेन आरा स्टेशन पर पहुंच गई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्रॉसिंग पर अंडर पास नहीं रहने के कारण ऊपर से ही लोग आते-जाते हैं। हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है। फिर भी रेलवे की ओर से अंडरपास का निर्माण नहीं कराया जा रहा। जिसके कारण एक बार फिर ये बड़ी घटना घटी है। स्कॉर्पियो में केवल चालक ही था, वरना बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network