आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2023 : आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सासाराम स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों के समय व प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों के इंतजार में बैठे यात्रियों के बीच आरपोएफ सासाराम के बल सदस्यों द्वारा लाउड हेलर व बैनर,पंपलेट के माध्यम से गाड़ियों में अनावश्यक रूप से चेनपुलिंग करने वालों को आगाह किया व इससे होने वाले नुकसान के बारे में यात्रियों को जागरूक किया गया। अनावश्यक रूप से चेनपुलिंग करने वालों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के आधीन कार्यवाही किये जाने पर एक वर्ष तक की कारावास या ₹ 1000/- जुर्माना या दोनों की सजा से दंडित किया जा सकता है।साथ ही अब ऐसे अनावश्यक रूप से गाड़ियों की जंजीर खींचने वालों का रिकॉर्ड तैयार कर स्थानीय थाना को भेजकर स्थानीय अपराध रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जाएगी।जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के चरित्र सत्यापन में उस रिकॉर्ड को पढ़ा जाएगा।इस जागरूकता अभियान में यात्रियों को यात्रा के दौरान बिना उचित और पर्याप्त कारण चेनपुलिंग नहीं करने और ना ही किसी को करने देने के बारे में जागरुक किया गया।

आरपीएफ सासाराम द्वारा चेनपुलिंग करने वालों का अब अलग से रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है और ऐसे कृत्य करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही आरपीएफ द्वारा सासाराम क्षेत्राधिकार में रेल लाइन के किनारे स्थित विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य/अध्यापकों से तथा इसी प्रकार कोचिंग संचालकों से समन्वय कर पढ़ने वाले लड़कों को जागरूक करने का एक सकारात्मक प्रयास लगातार किया जा रहा है।और पढ़ाई के लिए ट्रेन से आने जाने वाले लड़कों को जागरूक किया जा रहा है।गाड़ियों में चेनपुलिंग किये जाने से गाड़ियों की समयबद्धता प्रभावित होती है।अतः आरपीएफ सासाराम की सभी यात्रा करने वालो से एक अपील है कि अनावश्यक रूप से चेनपुलिंग न करें।साथ ही अनाधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने वालों को जागरूक करने बावत आरपीएफ सासाराम टीम द्वारा आरा गुमटी व तकिया गुमटी के पास जाकर भी लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि कि अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार न करें।

रेलवे ट्रैक को कदापि पार न करें।रेलवे ट्रैक पार होने के लिए बनाये गए अधिकृत रास्ते का इस्तेमाल करें।लोगों को बताया गया कि वर्तमान में पांचो लाइन से होकर ट्रेन गुजर रही है।इसलिए आपकी लापरवाही से जान जा सकती है।आपकी समझदारी इसी में है कि स्वयं भी रेलवे के नियम कायदा का पालन करें एवं दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच घूम घूम कर बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करने के लिये जागरूक किया।इस अभियान में उप निरीक्षक डी एस राणावत,आर के राय,सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी,आरक्षी जयबीर,रामभवन पांडेय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network