प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न विषयों पर की समीक्षा, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : सासाराम। पटना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी, एसपी सहित जिले के कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की। समीक्षा बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अवैध शराब तस्करी में लिप्त एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है तथा सीसीए प्रस्ताव एवं जिलाबदर करने आदि की कार्यवाही भी जारी रखने की बात कही। अवैध शराब मामलों में संलिप्त वाहनों की नीलामी एवं जब्त मकानों को सरकारी क्वार्टर अथवा कार्यालय के रूप में अधिग्रहीत करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द मतदाता सूची की जांच एवं परिसीमन के पश्चात नगर निकायों में सम्मिलित क्षेत्रो के निर्वाचकों का सही रूप से विखंडन सुनिश्चित करें तथा सड़कों पर लगातार हेलमेट जांच, वाहन चेकिंग अभियान आदि चलाने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विशेष रूप से एम्बुलेंस योजना की समीक्षा कर उसके सार्थक क्रियान्वयन का निदेश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। वही प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिला मुख्यालय में नासूर बनी जलजमाव की समस्या पर भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में जल निकासी एवं जल जमाव की समस्या का युद्धस्तर पर समाधान करने के लिए निर्देशित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, सदर एसडीओ मनोज कुमार, ओएसडी अनिल कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network