रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2021 : पटना । देश के  उच्च शिक्षा संस्थानों में 8000 नियुक्तियों का फैसला हुआ है । ओबीसी के 1684 और एससी के 1084 लोगों को सितंबर 2022 तक मिलेगी । पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि  केंद्रीय सरकार की नौकरी देने  की प्रतिबद्धता है। इसको लिए  प्रधानमंत्री का आभार है। श्री  मोदी ने ट्वीट में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आइआइटी, आइआइएम और एनआइटी जैसे उच्चशिक्षा संस्थानों में 8000 पदों पर नियुक्तियों के साथ एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कोटे के खाली पद भी भरे जाएंगे।  सारी नियुक्तियां साल भर में पूरी करने का आदेश एनडीए सरकार की स्वाभाविक प्रतिबद्धता का सूचक है।    यह किसी के दबाव में लिया गया निर्णय नहीं। .उच्च शिक्षा संस्थानों में खाली पदों के बैकलॉग सितम्बर 2022 तक खत्म होंगे और बड़ी संख्या में वंचित वर्गों के युवाओं का केंद्रीय सेवाओं में नौकरी पाने का सपना पूरा होगा। सामाजिक न्याय के हित में ऐसी तत्परता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का  आभार। श्री मोदी ने कहा कि  देश के बड़े शिक्षा संस्थानों में जो रिक्त पद हैं, उनमें से 4,500 पद (60 फीसद) आरक्षित वर्गों के लिए हैं। इन पदों के भरने से ओबीसी के 1684 और एससी के 1084 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी।   मिशन मोड के तहत पूरी प्रक्रिया चलेगी, जिसमें हर महीने नियोक्ता संस्थानों को स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी।  सरकार ने भर्ती में देरी या अड़ंगेबाजी के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network