आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2023 : बारा चकिया । पूर्वी चंपारण जिले के चकिया के बजरंगी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से बुधवार बाइक सवार पांच लूटेरों ने 48 लाख रूपए लूट लिए।घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे की बताई जाती है। दो बाइक पर सवार पांच लोग बैंक पहुंचे और हथियारों के नोक पर ग्राहकों और बैंक कर्मियों को लेकर लूटपाट करने लगे।उन्होनो ग्राहकों और बैंक कर्मियों को हथियार की नोक पर ले लिया और काउंटर मे मौजूद 48 लाख रूपए लूट लिए‌।इतनी बड़ी लूट को अंजाम देने मे लूटेरों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

हैरानी की बात यह है कि इतनी भारी राशि का आदान प्रदान बिना किसी गार्ड के ही किया जा रहा था.लूटेरों द्वारा सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को ही नुकसान पहुंचाया गया.लेकिन बैंक के कैमरे की फुटेज आनलाइन होने के कारण पुलिस के पास मौजूद हैं और इस पर साकारात्मक परिणाम की भी सूचना है.चंपारण क्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने स्वयं घटना स्थल पहुंच सारी जानकारी प्राप्त की.घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रही है.पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा ने एसआईटी गठन करने तथा सभी बिन्दुओं पर जांच करने की बात कही है.बैंक के मैनेजर कमलेश चौबे ने बताया कि चार लूटेरों में एक ने मास्क लगाया हुआ था.मौजूद ग्राहकों ने बताया कि मास्क वाला लड़का जो उम्र में सबसे छोटा दिखाई दे रहा था.वही सबका नेतृत्व करता दिख रहा था.सभी लूटेरों की उम्र18 से 25 वर्ष बताई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network