शिकायत करने पर सेविका ग्रामीणों को करती है फजीहत

सेविका एडवांस में लगभग सालों का चेक पर कराती है अध्यक्ष से हस्ताक्षर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के खैरा भूधर पंचायत के पतरावल गांव वार्ड नं०-2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-143 को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं । ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शोभा कुमारी पर राशन , पोषाहार , पोशाक राशि, गर्भवती प्रसव राशि सहित अन्य मामलें में घोर लापरवाही को लेकर सेविका को बर्खास्त करने की मांग किया है । इस संबंध में ग्रामीण अजीत कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, भभुती राम, अजय सिंह, प्रेम प्रकाश, विभेन्द्र पासवान, सतेन्द्र सिंह, गौरी शंकर राम , अनीता देवी, गुलाबो देवी, खुशबू कुमारी, पुष्पा देवी, गीता कुमारी सहित अन्य ने बताया कि सेविका शोभा कुमारी , सहायिका, अध्यक्ष अनिता कुंवर की मिलीभगत से आंगनबाड़ी केंद्र पर योजनाओं की लूट मची हुई है । जहां आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-143 में नामांकित बच्चों , गर्भवती महिला को लगभग 4 सालों से पोशाक राशि , पोषाहार , राशन , गर्भवती प्रसव राशि की कोई लाभ नहीं मिल पा रही है । जिनकी शिकायत करने जब ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका से करने जाते है , तो सेविका ग्रामीण लोगों को फजीहत करते हुए बच्चों का नाम काटने की धमकी देती है । जबकि कुछ ग्रामीण महिला ने बताया कि हमें गर्भवती से पूर्व सेविका द्वारा खाते में 5 हजार रूपये आने की बात कह 3 सौ रूपये लेकर फार्म भी भरवाया जाता है । लेकिन बच्चा पैदा होने के कई महीने बाद भी उसके खाते में पैसा नही आ पाता है । साथ ही साथ नामांकित बच्चों के माता-पिता जब शिकायत करते है , तो सेविका द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है । दूसरी तरफ एक सोचिए बात यह बताई जा रही है कि सेविका शोभा द्वारा अध्यक्ष अनिता कुंवर से आंगनबाड़ी केंद्र के राशि निकासी चेक बुक पर एडवांस में लगभग 1 साल का हस्ताक्षर भी कराया जाता है । जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आंगनबाड़ी चेक बुक द्वारा केंद्र के नाम पर रूपये की निकासी कर उस रूपये का गोलमाल करती है । जिस चेक बुक मामलें में अध्यक्ष अनिता कुंवर ने बताया कि सेविका के दबाव के कारण मुझे विवश होकर कर उसपर हस्ताक्षर करना पड़ता था । वही देखा जाए तो अबतक यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है । इस संबंध में बिक्रमगंज प्रखंड सीडीपीओ कमला सिन्हा से पूछे जाने पर बताया कि उस आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा शिकायत हाल ही में की गई है । जिसकी जल्द ही जांच कर दोषी पाएं जाने पर उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network