रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : सासाराम : आज दिनांक 5 अक्टूबर ,2021 की संध्या, प्राप्त आसूचना के आलोक में, जिलाधिकारी रोहतास, श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम , श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर, मुख्यालय सासाराम के ग्रैंड चंद्रा कॉम्पलेक्स में अवस्थित महादेव अल्ट्रासाउंड सेन्टर की छापेमारी की गई। उक्त जांच दल में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल भी शामिल थे। छापेमारी की सूचना पाकर अल्ट्रासाउंड संचालक मौके से फरार हो गया। मौके पर तफ्तीश के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया कि महादेव अल्ट्रासाउंड द्वारा जिस चिकित्सक/सोनोलॉजिस्ट को अनुबंधित किया गया था, उन्होंने काफी पहले ही उस अल्ट्रासाउंड सेन्टर को छोड़ दिया है। परंतु फिर भी यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर किसी चिकित्सक के चलाया जा रहा था। यह PC and PNDT Act का उल्लंघन है। साथ ही,जांच में सहयोग नही करने एवं निबंधन आदि का डॉक्यूमेंट नही दिखाने के आलोक में, महादेव अल्ट्रासाउंड सेन्टर को दंडाधिकारी की उपस्थिति में सील कर दिया गया। वही समीप स्थित आयुष हॉस्पिटल की जांच भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई। आयुष हॉस्पिटल की जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त हॉस्पिटल द्वारा अभी सिविल सर्जन कार्यालय से क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन प्राप्त नही किया है।

ज्ञातव्य है कि सॉलि़ड वेस्ट डिस्पोजल, फायर सेफ्टी ,आदि कई मानकों के आलोक में सिविल सर्जन कार्यालय से क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधन लिया जाना था। परंतु बगैर निबंधन के ही आयुष अस्पताल चलाया जा रहा था। वहां ऑपरेशन थिएटर ,दवा दुकान इत्यादि सभी चीजें चलाई जा रही थी जबकि उस हॉस्पिटल का निबंधन ही अभी नहीं हुआ है। उक्त के आलोक में आयुष हॉस्पिटल को भी सील कर दिया गया। दोनों प्रतिष्ठानों यथा महादेव अल्ट्रासाउंड सेन्टर एवं आयुष हॉस्पिटल के संचालकों पर हॉस्पिटल संचालन नियमावली की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही, जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे महादेव अल्ट्रासाउंड सेन्टर एवं आयुष हॉस्पिटल पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया है। इसकी जानकारी जिला सुचना जन्सपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network