
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 दिसम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यापारियों से व्हाट्सएप के माध्यम से 12 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले एक अपराध कर्मी को एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन ,चार जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यापारियों से मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से 1200000 रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को पारंपरिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज सासाराम रोड पटेल कॉलेज के पास जनता क्लीनिक के ऊपर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बैठा है।

सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापामारी की गई जहां उपरोक्त कांड के अपराधी विशाल कुमार ग्राम रेडिया थाना बिक्रमगंज को एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन चार जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से व्हाट्सएप मैसेज का प्रिंट जिसके द्वारा विभिन्न व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती थी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह यूट्यूब चैनल चलाता है परंतु उक्त कार्य से अधिक आमदनी नहीं होने के कारण इसके द्वारा अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई ।इसके द्वारा सासाराम से ₹500 देकर एक रिक्शेवाले से एक सिम लिया गया था जिसके द्वारा चोरी के व अन्य मोबाइल से व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है तथा टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
