
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 मई 2023 : सासाराम : एक धार्मिक जुलूस के बाद हुए हिंसा के मामले में गिरफ्तार भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को फिलहाल राहत नहीं मिली है। मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला जज वन (01) मनोज कुमार की अदालत ने नगर थाना से केस की डायरी की मांग की है । पूर्व विधायक समेत अन्य की जमानत पर 30 मई को कोर्ट में सुनवाई होगी ।


जानकारी के मुताबिक निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पूर्व विधायक ने जिला जज की अदालत का दरवाजा खटखटाया है । जिला जज ने मामले को अपर जिला जज वन (01) की कोर्ट में भेज दिया है । वहीं करीब एक दर्जन अन्य आरोपी ने भी नियमित जमानत अर्जी दायर की है जिस पर कोर्ट सुनवाई करेगी । निचली अदालत से राहत नहीं मिलने पर आरोपियों ने जिला जज का दरवाजा खटखटाया है।
