https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मई 2023 : पटना : बिहार राज्य के सभी 38 जिलों के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा निजी विद्यालयों को बंद करने की धमकी अख़बार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है जिसके कारण निजी विद्यालयों में पढने वाले लाखो बच्चे , उनके अभिभावक एवं हजारो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भयभीत हो गए है की अगर निजी विद्यालय बंद हो जायेंगे तो उनके बच्चो के भविष्य का क्या होगा और निजी विद्यालय के भरोसे जो शिक्षक रोजगार कर रहे है उनके परिवार का खाना पीना एवं खर्चा कैसे चलेगा ? उक्त बातें प्राइवेट स्चूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से मांग की है की इस तरह की बयानबाजी से एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा कार्यवाही से बिहार को शिक्षा जगत में एक बड़ा नुक्सान होने जा रहा है ।

शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से मांग की है की अविलम्ब शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों पर लगाम लगाये की इस तरह की बयानबाजी न करें । यु डायस प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों का जो डाटा भरना है वो सभी निजी विद्यालय अपने अपने स्तर से भर रहे है लेकिन यह संभव नहीं है की शिक्षा विभाग फरमान दे और कहे की आपका विद्यालय बंद कर दिया जायेगा और उनके इस फरमान को सौ फीसदी निजी विद्यालयों में पालन हो पाएं क्योकि बिहार राज्य में अधिकतर बजट निजी विद्यालय है जो मात्र 200 रुपये प्रति माह ले कर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है । इस फरमान के माध्यम से अब वैसे निजी विद्यालयों से उम्मीद की जा रही है की वे यु डायस प्लस पोर्टल पर बिना किसी तकनिकी मदत से हर विद्यार्थियों का विवरण 54 फील्ड भर के ऑनलाइन करें । एक विद्यार्थी का 54 जगह एंट्री बिना किसी तकनिकी सहायता से करना पड़ता है और ऊपर से शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इस तरह की धमकी दे रहे है की जल्दी से जल्दी ऑनलाइन पोर्टल को भरो नहीं तो स्कूल बंद करवा देंगे । क्या यह सम्मानजनक भाषा है ? इस तरह के बेवजह बयान बाजी पर जल्द से जल्द बिहार के शिक्षा मंत्री को संज्ञान ले कर दोषी अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network