आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 1 सितम्बर 2022 : औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले में इन दिनों नक्सलियों के कमर तोड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाकर उन्हे जंगली इलाकों से उखाड़ने की कवायद चरम पर है ।यही कारण है कि औरंगाबाद के उन जगहों पर लगातार सर्च अभियान चलाकर उनकी सता बेदखल किया जा रहा है जहां उनकी गढ़ है और स्थानीय लोग के साथ पुलिस भी जाने से कतराती थी ।औरंगाबाद जिले के जंगली इलाकों में लगातार सर्च अभियान के फलस्वरूप जिले के पुलिस कप्तान को बड़ी बड़ी सफलताएं मिल रही है ।प्रत्येक सप्ताह में भारी मात्रा विस्फोटक,हथियार ,बारूद और कारतूस का मिलना निरंतर जारी है ।

आज औरंगाबाद पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि स्थानीय सूत्रों से यह आसूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थानान्तर्गत लढुईया पहाड़ एवं इसके आस – पास क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की तैयारी कर रहे है । इस आसूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , औरंगाबाद एवं समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक , अभियान , औरंगाबाद एवं उप समादेष्य , 205 कोबरा वाहिनी श्री संजय बेलवाल के संयुक्त नेतृत्व में औरंगाबाद जिला में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के द्वारा मदनपुर थानान्तर्गत लडुईया पहाड़ एवं इसके आस – पास के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया ।

जिसके के फलस्वरूप 1. Electric Detonater – 31 2. Improvised Pull Switch – 04 3. Pressure Switch – 01 बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया एवं इसके अतिरिक्त निम्नलिखित अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद कर जप्त किया गया 01. AKM Rifle with bayonet 1. Magazine 2,.7.6 39mm Round 139,. FM Radio Transister 1. Ammn . Pouch -01 जप्त सामानों की विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया ।

इस संबंध में मदनपुर थाना काण्ड सं0-449 / 22 दिनांक- 01.09.22 धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 120 ( बी ) भा 0 द 0 वि 0 , 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 13/16/18/20 यू ० ए ० पी ० एक्ट कुल- 11 नामजद एवं 30-40 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है । इस छापामारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network