आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : सासाराम : IMI 4.0 सघन मिशन इंद्रधनुष 4. 0, नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए आगामी माह 7 फ़रवरी, 7 मार्च, 4 अप्रैल प्रस्तावित है । ज़िला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया स्थानीय पारा मेडिकल संस्थान में । कार्यशाला को ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू के द्वारा सम्बोधित किया गया तथा ऑपरेशनल माइक्रो प्लानिंग के बारे में डब्ल्यु एच ओ के एसएमओ डॉ आफ़ाक़ आमिर के द्वारा बताया गया साथ ही संचार योजना (कम्युनिकेशन माइक्रो प्लानिंग) की विस्तृत जानकारी यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने बताया । कोविड महामारी के दौरान नियमित टीकाकरण में कमी आयी है जिसकी भरपाई सघन मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से की जाएगी । सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान से पूर्व आशा के द्वारा सभी घरों का सर्वे किया जायेगा जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी है । सर्वे के आधार पर बच्चों एवं गर्भवती की संख्या आधारित सत्र का चयन किया जायेगा तथा वैसे स्थल जहा टीकाकरण अंतिम 6 माह में 2 या अफीका सत्र संचालित नहीं हुआ हो, महा दलित क्षेत्र, उच्च जोखिम क्षेत्र, ईंट भट्टा या वैसे स्वास्थ्य उपकेंद्र जहा एएनएम का पद रिक्त हो । अभियान से पूर्व प्रचार प्रसार पर अत्यधिक बल लगाने की आवश्यकता है जीतना अधिक प्रचार प्रसार होगा लोगों को सुचना मिलेगी तो अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सकेंगे ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network