रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 जून 2021 : तिलौथू : बारिश के मौसम में निर्माणाधीन तिलौथू से सासाराम पथ पर लोगों का हाल बेहाल है।करीब आधा दर्जन पुलिया का निर्माण कार्य अधर में लटकने के कारण साइड की सड़क पर मिट्टी भरकर किसी तरह गाड़ियों को निकाला जा रहा था। हाल के दिनों में हुई बरसात में उसकी भी हालत बदतर हो गई है। पिछले 2 दिनों से लगातार कई गाड़ियां वहां पर फंस रही हैं ।जिसके कारण उस रोड से आवागमन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है ।पिछले 6 महीने से सड़क निर्माण कार्य में कोई खास ना तेजी न होने की वजह से लोगों में आक्रोश है ।

तिलौथू से सासाराम तक सड़क का चौड़ीकरण के साथ निर्माण हो रहा है लेकिन इससे पहले पुराने सड़क को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है और नई सड़क निर्माण के लिए निर्माण सामग्री सड़क पर गिरा कर उस पर मिट्टी डाल दी गई है। जिसकी वजह से बरसात के दिन में कीचड़ हो गई है और अक्सर कई साइकिल और मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं ।वही चार पहिया वाहनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर परेशानी तब होती है जब पुलिया के बगल से मिट्टी वाली सड़क से जब गाड़ी जाती है तो फंस जाती है । मंगलवार को कई गाड़ियां इसी तरह से फंस गई। जिसकी वजह से तिलौथू और आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को सासाराम जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। जिससे यह निर्माण कार्य कब तक पूर्ण हो पाएगा या कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो पाएगी। इस को लेकर कोई पक्ष नहीं आ पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network