आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 फरवरी 2022 : सासाराम : स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जिले में पांच दिवसीय पोलियों अभियान की शुभारंभ की गयी. इस अभियान का जिलास्तरीय शुभारंभ व उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने सासाराम शहर के बौलिया महदलीत टोला बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पीला कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि एक भी बच्चा छूटे नहीं इसी उदेश्य के साथ पांच दिवसीय पोलियो अभियान 27 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलाया जायेगा. अभियान में लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाई अवश्य की जाएगी. प्रत्येक दिन संध्या कालीन बैठक कर समीक्षा की जाएगी. डब्ल्युएचओ एवं यूनिसेफ के द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग होगी. सबसे अधिक फोकस शहरी मलिन बस्ती, अल्पसेवित समुदाय, ईंट भट्टा, घुमन्तु बंजारा आदि पर होगी. उन्होंने पोलियो कर्मियों को कोविड अनुरूप व्यवहार करने का निर्देश दिया. अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहू, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतू राज, डब्ल्युएचओ के डॉ. राजीव, डॉ. आफ़ाक़ आमिर, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, सासाराम प्रभारी डॉ संतोष, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, बीसीएम ममता कुमारी, बीएमसी उमा शंकर, दिवाकर सहित आशा कार्यकर्त्ता, एएनएम आदि कर्मचारी उपस्थित थे. बता दें कि इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के लिए जिले में कुल 5 लाख 44 हज़ार 826 घरों को लक्षित किया गया है, जिसमें 4 लाख 60 हज़ार 406 बच्चों को टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है. इस संबंध में यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में जिले के 5 लाख 44 हज़ार 826 घरों को लक्षित किया गया है, जिसमें 4 लाख 60 हजार 406 बच्चों को टीकाकरण के लिए लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए जिले में कुल 1280 हाउस टू हाउस टीम बनायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network