रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : डेहरी आन सोन, सोननगर, पहलेजा, सासाराम सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कई स्टेशनों पर एनआई कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बृजेश कुमार यादव को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला जीएम अवार्ड। विलक्षण प्रतिभा के धनी ई. बी के यादव ने महज 3 महीने के अंदर ही 23 लूप लाईन की लंबाई बढ़ा दिया तथा डीएफसी के 130 किलोमीटर लंबी लाइन के निर्माण में भी सकारात्मक सहयोग की। 2006 बैंच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिंग्नल इंजीनियरिंग के अधिकारी रहे बी के यादव अपने अधीनस्थ रेलकर्मियों व अधिकारियों के प्रेरक बने रहते हैं। इन्हें उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अभी तक 4 बार जीएम अवार्ड मिल चुका है। ऐतिहासिक डेहरी सोननगर ब्रिज पर तीहरे रेल लाइन के निर्माण में भी इनकी महती भूमिका थी। जब देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाऊन लगा था तो उस वक्त भी इन्हीं के दिशा-निर्देश पर डेहरी अनुमंडल के मुड़ियार गांव को कोरोना के खतरों से लोगों को बचाने तथा असहाय लोगों को मदद के लिए रेलकर्मियों ने गोद लेकर सेवाभाव का बेहतरीन मिशाल पेश की थी, जो देश के लिए वज़ीर बन गया धा। मूलतः उतर प्रदेश के भोरछपरा (सिकंदरपुर) निवासी ई बी के यादव रेलवे में कठिन परिश्रम ,समयबद्धता एंव अनुशासन पसंद अधिकारी माने जाते हैं। इनको जैसे ही पूर्व मध्य रेल के पाटलिपुत्र रेल परिसर में आयोजित 65वॉ रेल सप्ताह समारोह 2020 में सिग्नली दक्षता लिए जीएम अवार्ड की घोषणा हुई,डेहरी से लेकर डीडीयू रेल मंडल के हजारों रेलकर्मियों के चेहरे खिल उठे। इनके पुरुस्कृत होने की खबर पाते ही जोन एवं मंडल के रेल अधिकारी सहित ईसीआरकेयू के रेल यूनियन नेताओं ने भी बधाईयाँ दी है ।डीडीयू रेल मंडल के डीएसटीई अजय कुमार पाण्डेय, एडीएसटीई अनिल कुमार रजक,जगदीश सिंह,नेयाज अहमद ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार पासवान, नरेन्द्र प्रताप सिंह, रवि कुमार, निरंजन सिंह, रमेश सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश यादव,एस सी शर्मा ,हरवंश पासवान, सीताराम सिंह, रवि कुमार संकेत जूनियर इंजीनियर गोपाल कुमार, पवन कुमार, ईशान दीक्षित ने कहा है कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे कर्मठ अधिकारी के नेतृत्व में हमें काम करने का मौका मिला। वहीं ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार, सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा,उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, संग़ठन सचिव बी बी पासवान,डेहरी शाखा सचिव एस पी सिंह, श्री राम सिंह, विजय कुमार, सुल्तान अहमद, युवा ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा, ए के सिंहा सहित अनेकों यूनियन से जुडे रेलकर्मियों ने कहा कि बी के यादव जैसे अधिकारी का डीडीयू रेल मंडल में होना ही गर्व की बात है। इनके साथ यूनियन का औघोगिक संबंध हमेशा से बेहतर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network