रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अक्टूबर 2021 : सासाराम : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति व किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा व भाकपा माले के लोगों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानून लाकर खेती व किसानों को बर्बाद कर रही है. बिजली बिल 2020 कानून आम आदमी को बिजली बिल के नाम पर अधिक लूट व वसूली किया जा रहा है. बिजली कंपनी ठेकेदारों को भारी मुनाफा कमाने का खुला खुला छुट दे रही है. ये सभी कानून जनविरोधी कानून है. इसको रद्द करने के लिए 10 महिनों से मांग की जा रही है. दिल्ली बॉडर पर किसानों का संघर्ष एमएसटी गांरटी की मांग की जा रही है. कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कमिटि के सदस्य सुभाष सिंह यादव ने किया. प्रदर्शन में सुरेन्द्र पासवान, नथूनी राम, रामसकल पासवान, यमुना पासी, मनिष रजक, मुनेश्वर गुप्ता, दरोगा राम, मिती कुंवर, मनोज राम, गौरी शंकर, उमाशंकर, बिहारी राम, सचिता राम, उमाशंकर सिंह, श्री भगवान राम, बहादूर राम, मुखलाल राम, हवलदार राम, दसई प्रसाद बारी, राजकिशोर, सदरूद्दीन अंसारी, राजेश कुमार, राजु आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network