डीजे बजाने एवं सांस्कृतिक आयोजनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2021 : सासाराम। दशहरा पर्व को लेकर सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में नगर पूजा समिति के सदस्यों संग शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक के दौरान एसडीएम ने शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पूजा पंडालों में सांस्कृतिक आयोजन एवं डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मूर्ति विसर्जन के लिए रुट बनाए गए हैं जिसके तहत सीमित संख्या में पूजा कमेटी के सदस्य बिना किसी लाव लश्कर के मूर्ति को विसर्जित करेंगे। एसडीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी तथा सभी संवेदनशील जगहों का मुआयना कर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार रावत ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पर्व को लेकर सभी जरूरी जगहों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा गश्ती दल द्वारा पूरे शहर में लगातार गश्त किया जाएगा। बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने सड़कों की मरम्मति, नाले की सफाई, जर्जर तारों को बदलने एवं सभी सड़कों एवं गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था जल्द-से-जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। वहीं इस दौरान नगर पूजा समिति के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को शहर में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रशासन के सहयोग से शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की बात कही। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय, नगर पूजा समिति के महामंत्री कमलेश महतो, सोनू सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network