आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 दिसंबर 2021 : सासाराम : राष्ट्रीय लोक अदालत समाज में सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का संदेश देता है जिससे समाज में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता होने से समाज में शांति बहाल होती है।उक्त बातें शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन के मौके पर जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कही।शनिवार को न्यायालय परिसर में सुबह 10:30 बजे आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला जज अरूण कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी,बार संघो के अध्यक्ष,अधिवक्ता,पक्षकार एवं सभी न्यायालयकर्मी मौजूद थे।सुबह 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक आयोजित उक्त कार्यक्रम में पक्षकारों के बैठने,पेयजल एवं चिकित्सा की माकूल इंतजाम किये गए थे।लोक अदालत के कार्य अवधि के दौरान न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त नजर आयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 910 मामलों का हुआ निपटारा


राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित 09 बेंचो के माध्यम से कुल 910 मामलों का निपटारा हुआ।जिसमें विभिन्न विभागों के कुल पचास लाख रूपयों की वसूली हुई एवं आनस्पाट  लगभग छह करोड़ रुपयों का सेटलमेंट किया गया।इन मामलों में सर्वाधिक बैंको के मामले थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु गठित नौ बेंचो की सूची


बेंच संख्या -1 में एन आई ऐक्ट एवं श्रमिक वाद हेतु एडीजे तीन राजेश कुमार बच्चन एवं अधिवक्ता ज्योति कुमार ने निबटाये 01 मामले  

बेंच संख्या -2 में दावा वाद से संबंधित मामले हेतु एडीजे अभिषेक कुमार भान एवं अधिवक्ता विश्वजीत कुमार ने निबटाये 33 मामले

बेंच संख्या -3 में पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित मामले हेतु सबजज चार अदिति गुप्ता एवं अधिवक्ता गोपाल ठाकुर ने निबटाये 380 मामले

बेंच संख्या-4 में वैवाहिक वाद से संबंधित मामले हेतु एडीजे उमाशंकर एवं अधिवक्ता ग्यानेंद्र कुमार ने निबटाये 05 मामले

बेंच संख्या – 5 में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित मामले हेतु जेएम विभा रानी एवं अधिवक्ता कुमुद सिंह ने निबटाये 291 मामले

बेंच संख्या – 6 में भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित मामले हेतु एडीजे छेदी राम एवं अधिवक्ता अरूण कुमार सिंह ने निबटाये 47 मामले

बेंच संख्या- 7 में सभी अन्य बैंको से संबंधित मामले हेतु एसीजेएम दिलीप कुमार राय एवं अधिवक्ता नागेन्द्र पांडेय ने निबटाये 108 मामले

बेंच संख्या -8 में खान,वन, मापतौल एवं ग्राम कचहरी से जुड़े मामले हेतु जेएम विजया शांति एवं अधिवक्ता राधिका शर्मा ने निबटाये 05 मामले

बेंच संख्या – 9 में सभी सुलहनीय फौजदारी वाद से संबंधित मामले हेतु एसीजेएम दिलीप कुमार राय एवं अधिवक्ता मधु कुमारी ने निबटाये 40 मामले

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network