रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2021 : नोखा । प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में बीडीओ रामजी पासवान ने गुरुवार को विकास मित्रों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने संबंधित विकास मित्रों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की समीक्षा के बाद बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशन धारियों के जीवन का प्रमाणीकरण का कार्य किया जाना है।उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कराया जा सकता है । उन्होंने सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी संबंधित पेंशनधारियों को प्रेरित करेंगे कि वे कामन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना प्रमाणीकरण का कार्य करा लेंगे ।
सभी विकास मित्रों को निर्देश दिया गया कि जिन वृद्धजनों का फिंगर प्रिंट के माध्यम से प्रमाणीकरण का कार्य नहीं हो सकता है उन सभी वृद्धजनों को आइरिस स्कैनर के माध्यम से प्रमाणीकरण का कार्य कराया जाय।जिन पेंशनधारियों के द्वारा माह अक्टूबर 2021 तक प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया जायेगा तो उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित होगा ।सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु पंचायत वार रोस्टर तैयार करना सुनिश्चित करेंगे और इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network