आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2022 : कोचस (रोहतास) : कपसिया पंचायत सरकार भवन मे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समन्वयक एमडी सलीम परवेज, पंचायत राज पदाधिकारी सुजीत कुमार , मुखिया अंबिया खातून ने संयुक्त रूप से किया। वही समन्वयक एमडी सलीम परवेज मुखिया अंबिया खातून, तथा मुखिया प्रतिनिधि जोखन जी ने ग्रामीणों के बीच ठोस एवं तरल कचरा हेतु हरा एवं निला बाल्टी ग्रामीणों में वितरित कर जागरूक किया और ठोस एवं कचरा के उठाव के लिए डस्टबिन युक्त ई-रिक्शा व पैंडल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अधिकारियों का स्वागत कर मुखिया अंबिया खातून ने कहा कि पंचायत स्वच्छ भारत की श्रेणी में दिखेगी जिसकी पहल शुरू हो चुकी है। कचरे को बाल्टी में इकट्ठा कर स्वच्छ कर्मियों को देख कचरे को स्वच्छ कर्मियों को अवश्य दे। वही समन्वयक सलीम परवेज ने कहा कि सुबह में ई-रिक्शा हर घर दस्तक देकर कचरे की उठाव करेगी। कचरे को इकट्ठा कर लोग डस्टबिन या ई रिक्शा में डालें जिससे कि हमारा पंचायत हमारा गांव स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित पंचायत सचिव अभिमन्यु सिंह आवास सहायक रोहित, रोजगार सेवक सुमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक कमलेश पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष जोखन जी, मिथिलेश सिंह, सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network