मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतगणना बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। जहां राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से की गई। मतगणना शुरू होने के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वरीय व नोडल अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान डीएम ने प्रत्याशियों एवं मतदान कर्मियों से भी बातचीत की तथा उनका फीडबैक लिया। जिले के चेनारी एवं शिवसागर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 28 पंचायतों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही। इस दौरान पंचायतवार विभिन्न पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न की गई तथा बारी-बारी से चरणवार परिणाम जारी होते रहे। खबर लिखे जाने तक शिवसागर प्रखंड अंतर्गत सिलारी पंचायत से मुखिया पद पर टुन्नी देवी, पडरी पंचायत से मुखिया पद पर जयप्रकाश चौरसिया तथा चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत से मुखिया पद पर रेणु देवी, फुलवरिया पंचायत से मुखिया पद पर सुशील कुमार, खुरमाबाद पंचायत से मुखिया पद पर सोहराब बिन्द आदि ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित की है। हालांकि शेष पंचायतों के परिणाम अभी आने बाकी है तथा मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ विजयी प्रत्याशियों का फूल माला से स्वागत करने के लिए उत्साहित दिखी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, विक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी एसडीएम, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

प्रखंड -शिबसागर
पंचायत -सिलारी

पद-मुखिया

श्रीमती टुन्नी देवी-1227 मत (विजेता)
श्री पारसनाथ पासवान-1216 मत

प्रखंड-चेनारी
पंचायत-नारायणपुर
पद-मुखिया
रेणु देवी-1806 मत(विजेता)
सोनमती देवी-1011 मत

प्रखंड-चेनारी
पंचायत-फुलवरिया
पद-मुखिया
सुशील कुमार-1603 मत(विजेता)
प्रेमा देवी-1381 मत

प्रखंड-शिबसागर
पंचायत-सिलारी
पद-पंचायत समिति सदस्य-1
धर्मावती देवी-1851 मत
दीपक राम-855 मत

प्रखंड-चेनारी
पंचायत-खुर्रामबाद
पद-मुखिया
सोहराब बिंद-2525 मत(विजेता)
जितेंद्र प्रसाद-2290 मत

प्रखंड-शिबसागर
पंचायत-पड़री
पद-मुखिया
जयप्रकाश चौरसिया-1494 मत(विजेता)
मोहम्मद अख्तर अली-1212 मत

प्रखंड-शिबसागर
पंचायत-कोनार
पद-मुखिया
इंद्रावती देवी-1499 मत(विजेता)
किरण कुमारी-1306 मत

पंचायत-कोनकी
पद-मुखिया
संतोष कुमार महतो-1345 मत(विजेता)
राजकुमार सिंह-775 मत

पंचायत-करूप
पद-मुखिया
अनिता देवी-1299 मत(विजेता)
गीता देवी-1070 मत

पंचायत-उल्हो
पद-मुखिया
मनोज पासवान-742 मत(विजेता)
ऋषि पासवान-652 मत

पंचायत-आलमपुर
पद-मुखिया
सुशीला देवी-1830 मत(विजेता)
मीरा देवी-1583 मत

पंचायत-डुमरी
पद-मुखिया
रंजीत सिंह-2564 मत(विजेता)
सुरेश सिंह-1739 मत

पंचायत-नाद
पद-मुखिया
कमलेश कुमार सिंह-2149 मत(विजेता)
अमरेंद्र कुमार सिंह-1855 मत

पंचायत-पटाढ़ी
पद-मुखिया
सत्यनारायण पासवान-3113 मत(विजेता)
Ram udeshwar प्रसाद-1309 मत

पंचायत-मोहम्मदपुर
पद-मुखिया
सीमा देवी-1521 मत(विजेता)
गुड़िया देवी-801 मत

पंचायत-रायपुर चौर
पद-मुखिया
सुरेंद्र कुमार सिंह-2380 मत(विजेता)
राजीव रंजन-1769 मत

पंचायत-शिबसागर
पद-मुखिया
पुष्पा कुमारी-1879 मत(विजेता)
सोनमती देवी-1580 मत

पंचायत-सिकरौर
पद-मुखिया
लल्लू भगत-1743 मत(विजेता)
शमीम अंसारी-1652 मत

पंचायत-सोनहर
पद-मुखिया
अनिता कुमारी-1305 मत(विजेता)
आभा देवी-1264 मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network