रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 नवम्बर 2021 : करगहर : लोकनाथपुर – इटवां पथ में अकोढ़ी मोड़ से लोकनाथपर तक सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से एक दर्जन गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है । सड़क के अभाव में ग्रामीणों को काफी दूरी तय कर मुख्यालय आना पड़ता है ।

ग्रामीण सुनील कुमार गुप्ता ,अनिल सिंह ,सुशील दुबे ,राजाराम गुप्ता ,अर्जुन साह, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत है उक्त पथ का निर्माण किया गया है । निर्माण कंपनी द्वारा लोकनाथ पुर गांव से अकोढ़ी मोड़ तक एक किलोमीटर तक कार्य अधूरा छोड़ दिया गया । जिसकी वजह से उक्त पथ के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करनी होती है । वहीं दूसरी ओर खेतों पर कृषि संयंत्रों और खाद, बीज ले जाने में किसानों को काफी दिक्कत हो रही है । उन्होंने बताया कि बरसात में खेतों तक ट्रैक्टर लाने ले जाने की वजह से एक किलोमीटर कच्ची सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है । उक्त रास्ते से प्रखंड मुख्यालय 7 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचा जा सकता है लेकिन अब ग्रामीणों को 15 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्यालय पहुंचना पड़ता है ।

उन्होंने बताया कि सबसे परेशानी गर्भवती महिलाओं को मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है । शहर मेंदनी, लोकनाथपुर ,करवर ,लेमुड़ा ,तेंदूनी, बहुआरा, इटावां, बसतलवां ,भगवानपुर आदि गांवों के लोग काफी दूरी तय मुख्यालय में स्थित सीएचसी केंद्र तक पहुंचते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे कार्य निर्माण के लिए उन्होंने कई बार सड़क निर्माण के अधिकारियों से संपर्क किया । जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त अधूरे पथ का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन बहाल हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network