मां के जयकारों से गूंज उठा पूरा शहर , अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2023 : बिक्रमगंज । शारदीय नवरात्रि के बाद बुधवार को श्रद्धालुओं ने देवी मूर्तियों को पवित्र काशी घाट स्थित काव नदी में विसर्जन किया । मूर्ति विसर्जन से पहले श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली । देवी प्रतिमाओं का पूजन और आरती करने के बाद वाहन पर लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते और मां के जयकारे लगा रहे थे । शहर में शोभायात्रा निकलने के बाद इन मूर्तियों की हंडिया को भी काशी घाट स्थित काव नदी में विसर्जित किया गया । मंगलवार से शुरू हुआ मूर्ति विसर्जन का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा । शहर में अलग – अलग शोभायात्राएं निकाली गईं । इस बार मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भारी संख्याओं में मां के भक्त लोग शामिल रहे । इस दौरान मुख्य मार्ग पर प्रसाद भी वितरित किया गया । शहर के सभी श्री श्री दुर्गापूजा समितियों के द्वारा बुधवार को मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी गई । शक्ति आराधना का पर्व क्षेत्र और आसपास के अंचलों में बुधवार को भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हो गया ।

मुख्य मार्गो से निकली शोभायात्रा

नगर के मुख्य मार्गों पर निकली विसर्जन शोभायात्रा में देवी मां की मूर्तियों को वाहनों पर सजा कर रखा गया । श्रद्घालुओं की टोलियां भक्ति गीतों पर थिरकते हुई अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रही थी । देवी मां के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था । अनुमंडलीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में मूर्तियों को नदी में विसर्जित किया गया । विसर्जन के दौरान मौके पर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल सहित अनुमंडल के सभी विभागों के वरीय अधिकारी , शहर के सभी पूजा समिति के अध्यक्ष , सक्रिय सदस्य , श्रद्धालु एवं पुलिस बल के महिला एवं पुरूष के जवान लोग उपस्थित थे ।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network