देश-दुनिया का ध्यान आकृष्ट कराने में होंगे कामयाब, बैठक में कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अक्टूबर 2021 : रोहतास : रविवार को रोहतास प्रखंड मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर परिसर में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति की एक बैठक समिति के संयोजक अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक मुरारी कुमार गौतम ने कहा कि शाहाबाद महोत्सव के माध्यम से शाहाबाद क्षेत्र में टुरिज्म का विकास तथा यहाँ के गौरवशाली इतिहास तथा सांस्कृतिक विरासत को बढावा देने के लिए जो प्रयास हो रहा है वह काफी सराहनीय है। इसके उदेश्य की सफलता हेतु मैं सदन से सड़क तक संघर्ष करने के लिए कृतसंकल्प हूँ। उन्होंने कहा कि पिछले जुलाई माह में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति पहल पर बिहार विधान परिषद् के सभागार में भी सभापति अवधेश नारायण सिंह के अध्यक्षता हुई बैठक हुआ था, जिसमे राजद, कॉंग्रेस, भाजपा, जदयू सभी दलों के विधायक व विधान परिषद सदस्य दलगत राजनीति से उपर उठकर एक स्वर से शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार के द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए इसके लिए सामुहिक प्रयास करने का संकल्प लिया था। रोहतासगढ़ किला परिसर में आगामी 3-4-5 दिसम्बर को महोत्सव के माध्यम से इस ऐतिहासिक महत्व के उपेक्षित धरोहर को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लाने में सहायता मिलेगी और यहां के विकास के द्वार खुलेगें। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर जो उत्साह है वह आशातीत सफलता के संकेत है।

 महोत्सव के सफलता को लेकर बिंदुवार रणनीतियों पर चर्चा किया गया। तथा प्रचार प्रसार, खानपान, अतिथियों के स्वागत तथा ठहराव, आदि के लिए कमिटी गठित की गई। जिसक सफल करने को रणनीतियों पर चर्चा की गई। मौके पर संजीव गुप्ता,  संजीव सिंह, विशाल देव, कमलेश कुमार, बबलू मिश्रा, जीवन कुमार डेहरी, महावीर सिंह, कृष्णा सिंह यादव, इरफान खान, सुनील कुमर , अमरदीप चौधरी, आशीष कुमार सहित, पत्रकार व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network