आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के दिशा निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखा में त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे । सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया । जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे , उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा । खबर लिखने तक बिक्रमगंज सेक्शन में 7 आवेदन , दावथ सेक्शन में 8 आवेदन, संझौली सेक्शन में 6 आवेदन, दिनारा सेक्शन में 10 आवेदन, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 आवेदन आये तथा 21 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया । विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई राजस्व बिक्रमगंज प्रकाश चंद्र कुमार, आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी, मकसूद खान के साथ-साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network