जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विकास योजनाओं की समीक्षा कर जारी किए दिशा निर्देश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 फरवरी 2022 : सासाराम। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता खाद्य मामले के राज्यमंत्री सह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष अश्विनी कुमार चौबे ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि विधायक मद को छोड़कर शेष सभी प्रकार की योजनाओं में आवश्यक रूप से शिलापट्ट लगाकर सांसद का नाम निश्चित रूप से लिखवाएं। अस्पताल, आंगनबाड़ी एवं वैसे विद्यालय जहां भवन आदि की आवश्यकता है इससे संबंधित प्रस्ताव मंत्री, स्थानीय सांसद एवं विधायक को दें। ताकि सांसद व विधायक मद से इसका निर्माण कराया जा सके। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अभियान रैन बसेरा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा की तथा सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश जारी किया। वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के संबंधित पदाधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों से राज्य मंत्री को अवगत भी कराया। जिस पर मंत्री ने कहा कि शेष सभी कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें। साथ हीं अस्पतालों में एंबुलेंस, डिजिटल एक्सरे सहित सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण एवं महिला कालेजों के लिए वाहनों की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, काराकाट सांसद महाबली सिंह, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, डीडीसी शेखर आनंद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार पांडे, सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network