उत्तर पुस्तिका साथ ले जाने पर एक परीक्षार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सासाराम। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल के पदों पर बहाली हेतु रविवार को जिले के ग्यारह केंद्रों पर केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जहां 6894 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं 1287 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा को लेकर जिले के सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। चयन पर्षद द्वारा निर्धारित परीक्षा समय के डेढ़ घंटे पूर्व हीं लगभग सभी अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां थर्मल स्क्रीनिंग एवं सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक पहचान पत्र एवं बाॅल पेन ले जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर हीं परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा करा लिया गया। केंद्रीय चयन पर्षद ने कचादार मुक्त परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। वहीं पूरे परीक्षा अवधि के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह एवं कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे तथा जिलाधिकारी पंकज दीक्षित भी सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। दूसरी ओर परीक्षा के संदर्भ में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम स्थित बाल विकास विद्यालय परीक्षा केंद्र से छोटेलाल कुमार नामक एक परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका का कार्बन कॉपी साथ ले जाने के कारण केंद्राधीक्षक द्वारा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network