राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ‘मीडिया से कौन नहीं डरता’ विषय पर परिचर्चा।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ‘मीडिया से कौन नहीं डरता’ विषय को लेकर परिचर्चा की गई। जिले के सभी दैनिक अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति में उपविकाश आयुक्त शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर परिचर्चा का शुभारंभ किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बारी बारी से परिचर्चा के विषय पर अपने अपने विचार रखें। कुछ पत्रकारों ने मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर चिंता जताई वहीं कुछ लोगों ने पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतांत्रिक देश में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। जो निष्पक्षता से जनता की आवाज बन कर उसके साथ हमेशा खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि सत्य एवं इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले लोगों को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। हां वैसे लोगों को जरूर डरना चाहिए जो झूठ के सहारे गलत कार्यों के सहभागी है तथा सकारात्मक पत्रकारिता सभ्य समाज के लिए आवश्यक है। वहीं सदर एसडीओ मनोज कुमार ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सबसे प्रेस की सार्थकता को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होने के साथ-साथ पथ प्रदर्शक भी है। इसलिए लोकतंत्र के लिए मीडिया की स्वतंत्रता अतिआवश्यक है। मौके पर नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता, डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित कई दैनिक अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network