रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : सासाराम। चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उभांव गांव में 16 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले छ दिवसीय कुंडीय महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूज्य स्वर्गीय त्रिदंडी स्वामी के शिष्य लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी के सानिध्य में आयोजित कुंडीय महायज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं ने वीरपुर नदी से जल भरी करते हुए धूमधाम से कलश यात्रा का आयोजन किया। जहां बक्सर के पीठाधीश्वर अयोध्या नाथ स्वामी के नेतृत्व में कलश यात्रा की भव्यता का नजारा बड़ा ही मनोरम दिख रहा था। हाथी, घोड़े, ऊंट सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की टोली कदमताल करते हुए भक्ति भाव में सराबोर होकर अपनी धूनी रमाए हुए थे। गाजे बाजे के साथ अपने-अपने हाथों में भगवा झंडा लिए श्रद्धालु जय श्री राम, जय त्रिदंडी स्वामी, जय जीयर स्वामी, जय श्रीमन्नारायण आदि नारे लगाते रहे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश तिवारी उर्फ टाइगर ने बताया कि छ दिवसीय कुंडीय महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा महायज्ञ की पूर्णाहुति आगामी 21 नवंबर को होगी। उन्होंने बताया कि यज्ञ कमेटी के नियंत्रण पर अन्य जिलों से भी संत महात्मा हिस्सा ले रहे हैं तथा अतिथियों की सेवा में यज्ञ कमेटी पूरी तत्परता से लगी हुई है। वहीं महायज्ञ के अंतिम तिथि यानी पूर्णाहुति के पश्चात हवन पूजन करते हुए श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान विपुल तिवारी, मंटू तिवारी, जयशंकर तिवारी, क्रांति बाबा, जितेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण किए हुए शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network