हमारी आगामी योजनाओं में गरीबों के लिए अस्पताल का निर्माण कराना है: डाॅ एस पी वर्मा

लायंस क्लब ऑफ सासाराम वर्ष 1965 से ही रोहतास जिला में सेवा कार्य में अव्वल

नये वर्ष के लिए लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष पद हेतु लायन रोहित वर्मा एवं सासाराम ईस्ट के लिए अध्यक्ष पद हेतु लायन नागेन्द्र कुमार को दिलाई गई शपथ

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अगस्त 2022 : सासाराम । नये सत्र 2022 – 23 के लिए लायन्स क्लब ऑफ सासाराम एवं लायंस क्लब ऑफ सासाराम ईस्ट का 57वाँ संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संत पाॅल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक चौधरी, लायन माधव लखोटिया, पी एम सी सी लायन डाॅ एस पी वर्मा, पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा, लायन रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात पूर्व जिलापाल डाॅ एस पी वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों की इच्छा है कि वृहत प्रोजेक्ट तैयार कर समाज के गरीब – गुरबा परिवार के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त एक बड़ा अस्पताल का निर्माण कराकर समाज को सौंपे। लायंस क्लब पूर्णतः नन पाॅलिटिकल संस्था है। हम सभी जो कुछ भी करते हैं वह जनहित और समाज के लिए होता है। जरूरतमंदों को मदद पहुँचाना ही हमारा ध्येय है। लायंस क्लब समाज के हर वर्ग के लिए नि: शुल्क आँखों की जाँचोपरान्त शिविर लगाकर सफल ऑपरेशन कराना, समय- समय पर हेल्थ चेकअप, ब्लड डोनेशन, विकलांगो के बीच कृत्रिम मानव अंगों का वितरण, कोरोना काल में राहगीरों एवं मजदूर वर्ग के लोगों के बीच मास्क, शीतल जल, नाश्ते का पैकेट का वितरण, रेलवे स्टेशन परिसर पर पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टंकी का निर्माण, ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच गर्म ऊनी कपड़ों एवं खाद्यान्न का वितरण, जगह – जगह अलाव की व्यवस्था, पुलिस सहायता केंद्र भवन का निर्माण कराकर प्रशासन को सौंपना आदि कार्यों के लिए जाना जाता है।

मुख्य अतिथि जिला 322 A के जिलापाल लायन एम्० जे० ऍफ़० विवेक चौधरी ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की लायंस क्लब का मूल उद्देश्य निःस्वार्थ भावना से सेवा करना है और लायंस क्लब ऑफ सासाराम के भीष्म पितामह लायन डॉ एस पी वर्मा लायंस क्लब के कर्णधार है जिनके मार्गदर्शन पर यह क्लब सुचारू रूप से कार्यरत है और मेरा सपना है की मैं लायंस क्लब ऑफ सासाराम को सर्वश्रेष्ट क्लब का ख़िताब दूँ | लायंस क्वेस्ट को पुरे जिला 322 A में लायन रोहित वर्मा के मार्गदर्शन के तहत नया आयाम मिलने की पूर्ण संभावनाएं है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के किशोरावस्था में होने वाली परेशानियों को अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाए को समझने में आसानी होगी | बहुत जल्द इसकी कार्यशालाएं बिहार एवं झारखण्ड में आयोजित की जाएगी | लायन विवेक चौधरी ने लायन रोहित वर्मा को अंतराष्ट्रीय पिन भेंट कर के सम्मानित किया |

माधव लखोटिया ने बताया कि हिन्दुस्तान में लायन्स क्लब का पहला स्थापना सन् 1956 में मुंबई में की गई। जहाँ जरूरत है वहाँ लायंस मौजूद मिलेंगे। परे विश्व में लायंस मेंबर की संख्या 13 लाख 92 हजार से अधिक है। पूरे विश्व में हिन्दुस्तान में सदस्यों की संख्या 2 लाख 85 हजार सात सौ के आस – पास है।जो विश्व में पहला स्थान पर है। जिला 322 A में कुल लायंस सदस्यों की संख्या 3428 है। उक्त अवसर पर नये सदस्य अमीत कुमार , निखिल आदित्य को लायंस क्लब के सेवा भाव की चर्चा करते हुए लायन डाॅ एस पी वर्मा एवं माधव लखोटिया ने शपथ दिलाई।

लायंस क्लब ऑफ सासाराम के सचिव अभिषेक कुमार राय ने लायंस क्लब ऑफ सासाराम के विगत वर्ष का लेखा – जोखा प्रस्तुत किया। इस लेखा जोखा में कोरोना काल से ले कर आज तक के सेवा कार्य का विस्तृत विवरण सभी के समक्ष रखा साथ ही लायंस क्लब ऑफ सासाराम के बैनर तले सर्विस प्रोजेक्ट्स एवं स्थायी प्रोजेक्ट्स के विषय में विस्तृत विवरण भी पेश किया |

ब्राह्मण महासभा के रोहतास जिला अध्यक्ष लायन डॉ दिनेश शर्मा ने रोहतास दर्शन के संस्थापक संपादक लायन एम्० जे० ऍफ़० रोहित वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्वी पत्र एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया |

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सभी वंचित लोगों को लायंस क्लब सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध: रोहित वर्मा

अध्यक्ष लायन रोहित वर्मा ने बताया की लायंस क्लब ऑफ सासाराम ने गत कुछ ही वर्षो में कठिन परिश्रम के बल बूते पर स्थायी प्रोजेक्र्ट्स एवं सर्विस प्रोजेक्ट्स को अंजाम दिया है | आज रोहतास जिला में लायंस क्लब ऑफ सासाराम के स्थायी प्रोजेक्ट्स में सासाराम शहर में बाल विकास विद्यालय , रेलवे स्टेशन पर पीने का स्वक्ष पानी का टंकी , माँ ताराचंडी धाम में यात्री शेड , चेनारी में शहीद कृष्ण कुमार पाण्डेय का शहीद स्मारक , सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र कार्यरत है और आगे भविष्य में भी अनेको स्थायी प्रोजेक्ट्स को बनने की योजना है |

लायंस क्लब ऑफ सासाराम के तरफ से सदस्यों को निःस्वार्थ भावनाओ के साथ उत्कृष्ट कार्यो के लिए समानित एवं पुरस्कृत किया गया | लायन डॉ एस पी वर्मा को बेस्ट गाइडिंग लायन दऑफ़ थे इयर , लायन रोहित कुमार को लायन ऑफ़त द इयर से सम्मानित किया गया

जनसंपर्क पदाधिकारी गौतम कुमार एवं रोहित कुमार ने लकी ड्रा करवा कर लकी ड्रा में नाम निकलने वाले महिलाओ , पुरुषो एवं बच्चो को पुरस्कृत करवाया |

पीआरओ गौतम कुमार, रोहित कुमार, अक्षय कुमार, शिव परसन तिवारी, आराधना वर्मा, तेज नारायण पटेल, डाॅ दिनेश शर्मा, गिरीश चंद्र, जाहिदा,मनीष अग्रवाल, निखिल आदित्य,डाॅ जावेद, कुमार विकास, पवन कुमार प्रिय, रजनीश कुमार, विजित कुमार बंधुल, डाॅ मेराजूल, सुभाष कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार राय, अजीत कुमार कश्यप सहित भारी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ दिनेश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network