आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । यात्री सुविधा के क्षेत्र में डेहरीऑन सोन स्टेशन पर तकरीबन 8 करोड रूपए की लागत से चल रहे विकास योजनाओ का आज स्थानीय सासंद महाबली सिंह ने निरीक्षण किया एवम रेल अधिकारीयों संग बैठक कर उसकी अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त किया।जहां उन्हें भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी व सहायक मंडल अभियंता डेहरी सुमन कुमार ने ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, कोच इंडिकेशन बोर्ड, प्लेटफॉर्म की लेबलिंग, लिफ्ट, यात्री शेड, प्रतीक्षालय वातानुकूलित, डालमियानगर रेल कारखाना खोलने की दिशा में प्रस्तावित कार्यवृत आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद महाबली सिंह ने डेहरीऑन सोन स्टेशन पर चल रहे विकास अवसंरचना और उन्नयन कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि डेहरीऑन सोन स्टेशन के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।रेल प्रशासन ने मेरे सुझाव व प्रस्ताव पर विकास की कई योजना को पूर्ण किया तथा कई महत्वपूर्ण योजनाओ का काम चल रहा तथा कई शीघ्र ही चालू होंगे।ट्रेनों के ठहराव के दिशा में भी मेरे प्रयास जारी है,सदन मे भी ठहराव को लेकर मैंने मुद्दा उठाया है।और लगातार प्रयासरत रहूगां।

निरीक्षण और बैठक के दौरान स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, ईसीआरकेयू उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, डॉ हरदीप कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक मुना रजक, आरपीएफ निरीक्षक राम विलास राम, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज कुमार, रविकांत सिंह, जीतेन्द्र यादव, सुनील सिंह, हरेन्द्र सिंह, कामेश्वर प्रसाद, मृत्युंजय मिश्रा, अविनाश कुमार, अवनीश आर्यन, विश्वनाथ कुमार,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार,राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ रेलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network