मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं- एडीईएन

ईसीआरकेयू ने गरीबों के बीच बाटें सैकडों कंबल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 दिसंबर 2021 : डालमियानगर : ठंढ और शीतलहर के बढते प्रभाव को देखते हुए जरूरतमंद तथा असहाय लोगों को ठंढ से बचाने के लिए रेलवे से मान्यताप्राप्त एक मात्र रेल संगठन ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरी ऑन सोन शाखा के तरफ से आज डेहरीऑन सोन स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सैकड़ो असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के तेजतर्रार अधिकारी व डेहरी ऑन सोन सहायक मंडल अभिय॔ता सुमन कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है।जरूरतमंद लोगो की सेवा ही मानव जाति का सबसे बडा धर्म होना चाहिए।उन्होंने रेलकर्मीयों एवं कर्मचारी यूनियन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने रेलकर्मी पर फ़क्र है कि ट्रेनों के सुगम व संरक्षित संचालन में अपनी महती भूमिका निभाते हुए भी ऐसे सकारात्मक कार्य में अपनी सेवाएं देने में अव्वल हैं।

इस मौके पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा,उपाध्यक्ष,लेखक व समाजसेवी वीरेंद्र पासवान, सचिव एसपी सिंह, संयुक्त सचिव एके सिंहा,आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम,जीआरपी इंस्पेक्टर वशिष्ठ सिंह,सीबीएस हरेन्द्र प्रसाद,सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य संजीव कुमार,ईसीआरकेयू महिला शाखा के सचिव नीलम कुमारी,जीतेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विजय कुमार सहित कई रेलकर्मी व यूनियन के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network