आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अप्रैल 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर रविवार को शाम में शहर के विभिन्न अखाड़ा के द्वारा गाजे-बाजे व जय श्रीराम बजरंग बली के जयकारे के साथ राय भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र और ढोल ताशा का पुजन करते हुए बजरंगी धुन पर वादन बजाया और अस्त्र-शस्त्र का करतब दिखाते हुए नवमी का जुलूस निकाला गया। जहां जुलूस में हो रहे जयकारे से पुरा वातावरण राम मय हो गया। साथ ही डेहरी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में निकले अखाड़ा जुलूस में हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। जय श्री राम व जय बजरंगबली के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। अखाड़ा जुलूस में ऊं शिव शक्ति मंदिर बारह पत्थर सह अखाड़ा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, महाशक्ति काली मंदिर मोहन बिगहा के अध्यक्ष अरुण शर्मा, बजरंग दल के अध्यक्ष दीपक दास, जय भवानी दुर्गा कमेटी चौधरी मुहल्ला के अध्यक्ष अमन चौधरी, शिवगंज पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौधरी, छात्र नवयुवक संघ अंबेडकर नगर के अध्यक्ष जोखन चंद्रवंशी एनीकट दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष भरत चौधरी तार बांग्ला दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष रामबाबू चौधरी के द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा के साथ अखाड़ा व जुलूस निकाला गया जिसमें मध्य रात्रि हनुमान मानस मंदिर स्थित पहुंचा जहां सभी जगहों से आए हुए अखाड़ा झंडा जुलूस मिलान कराया गया। जुलूस के दौरान राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र लाठी-डंडे के साथ परंपरागत तरीके से कला प्रदर्शन किया। मौके पर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, सोनु सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, ललन सिंह, राजन चौधरी, ज्ञानी प्रसाद, ऋषिकेश गुप्ता, श्रवण कुमार, विक्की सिंह, पिंटू सिंह चंद्रवंशी, सनी कुमार, घुरा चौधरी सहीत अन्य लोग शामिल थे।

वहीं दूसरी ओर रामनवमी शोभायात्रा मे आये हुये श्रद्धालुओ को अंगवस्त्र, तिलक,और अल्पाहार की व्यवस्था पूर्व विधानसभा प्रत्याशि रिंकु सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनिता देवी पूर्व उपमुख्य पार्षद के सौजन्य से सभी भक्तगण,शहरवासी जुलूस मे शामिल रामभक्तो के लिये किया गया। इस अवसर पर अम्बेडकर चौक से बाबुगंज मोड तक सजावट भगवा झंडा लगाया गया। रिकु सोनी ने कहा कि श्रद्धालुओ की सेवा करने का शौभाग्य मे हमसभी का हृदय विगत कई वर्षो से करते हुये सुखद अनुभूति प्राप्त होती है । मौके पर उपस्थित जय प्रकाश कश्यप ने कहा कि जिस तरह श्री रिंकु सोनी जी के द्वारा यह कार्य किया जाता है ये सब श्रीराम की कृपा से और उनके परमभक्ति को दर्शाता है।

इस मौके पर जवाहर इण्डिया क्लब के सभी सदस्यगण अपनी सेवा के साथ लगे रहे । इस स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम मे रिंकु सोनी,सुनिता देवी,जय प्रकाश कश्यप, पुर्व बिधायक चेनारी श्याम बिहारी राम, सुनील शरद स्वर्णकार समाज बिकास एव शोध संस्थान के जिलाध्यक्ष, संतोष कुमार, गुड्डू सोनी,संतोष सोनी,प्रोफेसर रणधीर कुमार सिन्हा, बिक्की सोनी,उमेश सोनी, मुकेश सोनी,पुतुल सोनी, आशिष कुमार, नन्दन गुप्ता,आर्यन सोनी,सुरेन्द्र कश्यप आदि मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा जिले में रामनवमी पर्व को लेकर सभी नगर वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई हैं। अपनी शुभकामना संदेश में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आप सभी सम्मानित जिले वासियों के द्वारा प्रशासन के गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए पारंपरिक तरीके से पूरे रीति-रिवाज के साथ रामनवमी पर्व का आयोजन किए जाने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन आपको धन्यवाद देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network