821 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 57 हजार 157 मतदाता ईबीएम का बटन व मोहर लगा करेंगे मतदान

चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए बनाए गए 103 बूथ

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 दिसंबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास) : आठ पंचायत वाले राजपुर प्रखंड में अंतिम चरण के आठ दिसंबर को होने वाले चुनाव को सफल बनाने को ले प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पुरी हो चुकी है । यहां कुल 215 पदो के लिए कुल 821 उम्मीदवार चुनावी मैदान में कुद अपनी जीत हार का किस्मत आजमा रहे हैं ।

आठ पंचायत वाले प्रखंड में मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड व पंच के लिए 808 प्रत्याशी तों एक मात्र जिला परिषद के लिए 13 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं । जिसके भाग्य का फैसला आठ दिसम्बर को 57 हजार 157 मतदाता ईबीएम पर बटन दबा तथा बैलेट पेपर पर मोहर लगा करेंगे । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सबिता सौम्या ने कहा कि प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 57 हजार 157 है । जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 29 हजार 949 , महिला मतदाता 27 हजार 200 जबकि थर्ड जेंडर 08 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे व प्रत्याशियों के जीत हार के फैसले का भागीदार होंगे ।

चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराने को ले कुल 103 बूथ बनाए गए हैं । जिसमें 95 मूल बूथ तथा 08 सहायक बूथ बनाए गए हैं । जिस पर 618 चुनाव कर्मी को लगाया गया है । चुनाव को सफल व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को ले 16 सेक्टर में बांटा गया है । इसके लिए आठ क्लस्टर में तैयारी की गई है । बूथो पर ईबीएम व बैलेट पेपर पहुंचाने के लिए 53 टीपीसी को लगाया गया है । पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर 59, बीडीसी के लिए 67, सरपंच पद पर 50 प्रत्याशी अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं । वहीं 95 वार्ड के लिए , 469 व पंच के लिए 163 प्रत्याशी तथा एक मात्र जिला परिषद पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में उतरे है और एक दुसरे को पटखनी देने को ले अपनी अपनी पुरी ताकत झोक दी है । प्रचार प्रसार के अतिम दिन सभी रैली निकाल मतदाताओं को अपनी ओर आकृष्ट करने का भरपूर प्रयास किया । अब देखना है कि आठ दिसम्बर को मतदाता किस – किस के सिर पर सरताज बांधती हैं । तथा किसके सिर पर नहीं ।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network